Dhanbad News धनबाद में एक युवक का कटा हुआ शव चानक के अंदर से बरामद हुआ

0

Dhanbad News चंदन पाल की रिपोर्ट

Dhanbad News धनबाद में एक युवक का कटा हुआ शव चानक के अंदर से बरामद हुआ है।घटना के सूचना पुरे क्षेत्र में मातम में बदल गया।चानक के पास लोगो की भीड़ जुट गई है।परिजनों द्वारा शव को देख कर हत्या की आशंका जताया जा रहा है।

घटना धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोपालीचक कोलियरी के एक नंबर चानक के अंदर का है केंदुआडीह हिंदी भवन के पास रहने वाले रोशन पासवान बीते रविवार से लापता था आज सुबह गोपालीचक चानक के अंदर काम करने जैसे ही उतरे तो मजदूरों चानक के अन्दर शव को देखा और शव के ऊपर बाइक पड़ा हुआ देख जिसके बाद मजदूरों ने इसकी सुचना कोलियरी प्रवन्धक और स्थानीय पुलिस को दी पुलिस के पहुंचने के बाद किसी तरह शव को 200 मीटर की गहराई से बहार शव को निकला गया फिर पुलिस ने पुरे मामले की जांच सुरु कर दी वही मृतक के शव से सिर और हाथ गायब पाया गया और परिजन का कहना है की हत्या कर शव की पहचान छुपाने के लिए शव को काट कर टुकड़े टुकड़े कर दिया है जिससे शव की पहचान नहीं हो सके।वही मोके पर पहुंची केन्दुआडीह थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने बताया की शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा जा रहा है शव को देख कर कहा की शव को धारदार हथियार से कटा गया है और शव से सिर गयाब मिला है मामले की जांच की जा रही है।दोषियों को बक्सा नही जाएगा। Dhanbad Newshttp://anantsoch.com, https://www.youtube.com/results?search_query=anant+soch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *