धनबाद में एमएसएमई पर विशेष सेमिनार में अधिकारियों ने व्यवसायियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद जिले के कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया के विशेष पहल पर बैंक मोड चैंबर ऑफ, मारवाड़ी विकास ट्रस्ट तथा बंगाल एरोट्रोपोलिस ने
आज धनबाद में व्यापार व उद्योग जगत के लिए एमएसएमई बैंकिंग, डीआईसी के प्रबुद्ध जनों की उपस्थित में एक ऐतिहासिक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सभी अतिथियों को श्री बिनोद पसारी द्वारा भागवत गीता भेंट कर स्वागत किया गया। उसके बाद अतिथियों डीआईसी जनरल मैनेजर श्री शिव कुमार, एमएसएमई इन्वेस्टीगेटर श्री सुजीत कुमार, दुर्गापुर एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रेसिडेंट श्री सुमन राय, बीआरओ श्री सौरभ मुखर्जी, श्री बाबूलाल अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभा की शुरुआत स्वागत भाषण संयोजक श्री प्रभात सरोलिया ने देते हुए एमएसएमई सेमिनार पर जानकारी दी।
बैंक मोड़ चैम्बर सचिव श्री प्रमोद गोयल ने भी अपनी बातों को एमएसएमई की महत्ता पर रखा।
सभा का संचालन मारवाड़ी विकास ट्रस्ट के सचिव सीए अनिल मुकीम ने किया।
सर्वप्रथम जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री शिव कुमार ने सरकार की योजनाओं का जिक्र किया तथा उपस्थिति सभी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा फिर एमएसएमई के इन्वेस्टीगेटर श्री सुजीत कुमार ने एमएसएमई के तहत व्यापार एवं उद्योग को मिलने वाली सुविधा के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस के चट्टोपाध्याय ने एमएसएमई पर अपने बैंक की नीति और कार्य का विस्तार से वर्णन किया।
बंगाल एरोट्रोपोलिस के अधिकारी ने अंडल एरपोर्ट के पास उपलब्ध जमीन के बारे मे जानकारी दी जहाँ एमएसएमई के माध्यम से सस्ती दर पर उद्योग लगाने एवं कॉमर्शियल कार्य के वास्ते उपलब्ध जमीन के बारे मे विस्तार से बताया।
एसबीआई के सहायक प्रबंधक श्री दिवाकर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
पीएनबी के एसएमई मैनेजर अमित कुमार ने एमएसएमई पर पीएनबी द्वारा हर प्रकार के सजग सहयोग का आश्वासन दिया
एचडीएफसी के मैनेजर श्री अमित कुमार ने अपने बैंक की पॉलिसी को भी विस्तार से बताया। साथ ही साथ
केनरा बैंक के मैनेजर श्री अभिषेक झा, एक्सिस बैंक के श्री एस सौंडिक ने भी चैम्बर और व्यापारियों को हर लाभ देने का आश्वासन दिया।
सीए श्री अनिल मुकीम ने भी विस्तार से एमएसएमई की जानकारी साझा की।
आज के इस विशेष सेमिनार में मारवाड़ी विकास ट्रस्ट
से सर्वश्री बाबूलाल अग्रवाल, अनिल मुकीम, बिनोद पसारी, जिला चैम्बर अध्यक्ष चेतन गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, बैंक मोड़ चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सरोलिया, अध्यक्ष, प्रमोद गोयल सचिव लोकेश अग्रवाल, संदीप मुखर्जी, योगेंद्र तुलस्यान, निर्मला तुलस्यान ,बिनोद तुलस्यान, पुराना बाजार चैंबर सचिव श्रीकांत अग्रवाल, ललित सांवरिया, सुशील सांवरिया, वेद केजरीवाल, कृष्णा खेतान, अमित जैन, अनिल गुप्ता, अमित अग्रवाल, सुभाष चौधरी, ललित कटेसरिया, सुनील कटेसरिया, डी एन चौधरी, संजय नरनौली, नितेश बजानिया, पवन सोनी, रमाशंकर बराट, सुभाष लिखमनिया, संजय सरावगी, प्रेम गंगेसरिया, किशोर सिंह, सज्जन खरकिया सहित कई व्यवसायी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *