होम धनबाद में एयरपोर्ट को लेकर 01-04-2023 से 14-04-2023 तक विशेष आंदोलन को लेकर रूप रेखा तय की गई AnantSoch March 1, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टलड़ेगा धनबाद तो उड़ेगा धनबाद को अमलीजामा पहनाने हेतू धनबाद की सामाजिक संस्था आंचल फाउंडेशन ने धनबाद के लोगों को लेकर दिनांक 01-04-2023 से 14-04-2023 तक एक वृहत कार्यक्रम चलाने को सोचा है। आज इसी संदर्भ में आस्था के सौजन्य से धनबाद क्लब, धनबाद में इस विषय पर प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह ने मीडिया को बताया कि आज की बैठक में आंदोलन को लेकर कार्यक्रम की घोषणा की गई। जिसमें धनबाद वासियों से चौदह दिनी आंदोलन के साथ खड़े होने की अपील की गई। उन्होंने कहा किदिनांक 01-04-2023 से 14-04-2023 तकआप धनबाद की बेहतरी के लिए 14 दिन लगातार एक घण्टे समय दे और जो दिशा निर्देश हमारी समिति दे, उसका पालन करें। आपके एक घंटे समय देने से आप धनबाद से उड़ान भरने देने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार से अपनी बातों को मजबूत तरीके से रख सकते हैं।उन्होने सभी संस्थाओं से निवेदन किया है कि इस विषय पर हमारी समिति बैनर बना रहीं हैं। उसे आप अपने नाम से छपवा कर अपने संस्था, प्रतिष्ठान, समाज के भवन के बाहर लगाएं।उन्होंने सभी धनबाद वासियों से निवेदन किया है कि उनकी जानकारी में जो लोग भी यहां से बाहर बसे हैं, नौकरी करते हैं। धनबाद वासी जो विदेश में बसे हैं। उनको इस मुहिम की जानकारी दें और उन्हें ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक से जोड़कर इस मुहिम को सफल बनाने की अपील करें।धनबाद की शैक्षणिक संस्थान आईआईटी-आईएसएम, एसएनएमएमसीएच, सरकारी संस्थानें सिंफर, बीसीसीएल, रेलवे तथा व्यवसायिक संगठन जीटा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों को भी इस मुहिम में साथ देने की अपील की है।सबका साथ धनबाद में एयरपोर्ट का आगाज को लेकर पहले भी आंदोलन किया गया है जिसे एक बार फिर से जोरदार तरीके से करने की सोच रखी गई है।आज की बैठक में समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती शबनम लाला, श्रीमती मृदुला सिंह, श्रीमती ममता, श्रीमती मधुलिका वर्मा, श्रीमती किरण जालान, श्रीमती सुचित्रा तिवारी, श्रीमती उर्मिला बंसल, श्रीमती अर्चना ग्रोवर, श्रीमती वीणा ग्रोवर, श्रीमती रोमी ग्रोवर, श्रीमती मधु डोकानिया, श्रीमती सरिता जैन, श्रीमती ज्योति सहाय, लीना, बंटी, रिंकी सिह तथा विशेष कार्यकर्त्ता के रूप में श्री अनिल जैन एवं श्री सतपाल सिंह ब्रोका उपस्थित थे। Continue Reading Previous जिला योजना समिति के नौ सदस्यों का चुनाव किया गयाNext झरिया के फोटो जर्नलिस्ट मो इजहार आलम को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया More Stories होम बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न AnantSoch January 8, 2025 0 होम अखिल भारतीय किन्नर महाधिवेशन में शामिल हुई उपायुक्त AnantSoch January 8, 2025 0 होम समाजसेवी एवं युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह को किन्नर महाधिवेशन में सम्मानित किया गया AnantSoch January 8, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website