धनबाद में एयरपोर्ट को लेकर बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय मंत्री को मांगपत्र सौंपा

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद शहर के विकास को लेकर एवं व्यवसायिक संगठन की आम परेशानियों को लेकर बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स जितना मुखर है वैसी गतिविधियां जिले के दूसरे व्यवसायिक संगठन नहीं हैं। बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी धनबाद आये किसी भी राज्यस्तरीय से लेकर केंद्रीय स्तरीय तक अपनी बातों को रखने के लिए कोई मौका नहीं चूकते हैं जो धनबाद के विकास के लिए जरूरत की बात होती है।
आज ऐसा ही एक मौका धनबाद आये केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जो सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन के लिए आये हैं जिन्हें धनबाद के पूर्व मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल के आवास में जाकर बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रमोद गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद में एयरपोर्ट की जरूरत को लेकर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने अपने ज्ञापन में धनबाद जैसे औद्योगिक क्षेत्र को एयरपोर्ट के लिए प्रयास करने की अपील की। देश की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर धनबाद में आइआइटी-आइएसएम, सिंफर, बीसीसीएल, डीजीएमएस, हर्ल, मेडिकल कॉलेज, रेल मंडल,सेल, टाटा कोलियरी, जैन धर्म स्थल पारसनाथ सहित अनगिनत औधोगिक इकाईयों का ज्ञापन में जिक्र कर केंद्रीय मंत्री को विस्तार से बताया गया जिसके फलस्वरूप मंत्री महोदय ने इस पर आवश्यक वार्ता कर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में सचिव श्री लोकेश अग्रवाल, श्री कृष्ण खेतान तथा श्री अमित जैन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *