होम धनबाद में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के पास वातानुकूलित बस स्टाॅपे ज का शुभारंभ AnantSoch June 24, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट एसएसएलएनटी और बीएसएस कॉलेज में आने वाली छात्राओं के लिए नगर निगम ने शहर का दूसरा वातानुकूलित यात्री शेड का विधिवत शुभारंभ कििया । कॉलेज के ठीक सामने इसे बनाया गया है। यह यात्री शेड सिर्फ महिलाओं के लिए ही है, इसमें पुरुषों की इंट्री नहीं होगी। यहां बता दें कि शहर की ट्रैफिक कम करने, लोगों की यात्रा सुगम बनाने और शहर को मेट्रो शहर वाली सुविधा देने के उद्देश्य उच्च तकनीक एवं वातानुकूलित बस स्टाॅपज बनाया जा रहा है। नगर निगम ने पीपीपी मोड में शहर के प्रमुख जगहों पर एसी यात्री शेड खोलने का निर्णय लिया है। धनबाद नगर निगम ने 28 जगहों पर इसे खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि नगर निगम इसमें कोई खर्च नहीं करेगा। निर्माण करने वाली एजेंसी हर माह निगम को किराया भी देगी तथा बदले में वह विज्ञापन लगाकर धन अर्जित करेगी।ज्ञात हो कि पिछले महीने सिटी सेंटर के समीप इसकी शुरुआत की गई थी। वातानुकूलित कमरे में लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। एसएसएलएनटी कॉलेज के सामने भी एक साथ 8-10 लोगों के बैठने की सुविधा है। नगर निगम यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त दे रहा है। इसके लिए वह कोई चार्ज नहीं ले रही है। आने वाले समय में इस तरह के वातानुकूलित क्यू स्टैंड रणधीर वर्मा चौक, आइएसएम मुख्य गेट के पास, पीके राय मेमोरियल कालेज के पास, स्टील गेट, बिग बाजार के पास सड़क के दोनों ओर, स्टेशन रोड, धनबाद पड़ाव पूजा टाकीज के पास ,श्रमिक चौक के पास, सुभाष चौक में दोनों ओर, उर्मिला टावर बैंक मोड़ के पास, बैंक मोड़ नगर निगम कार्यालय के पास तथा बैंक मोड़ में सेंटर प्वाइंट माॅल एसबीआइ के पास, सिटी स्टाइल बैंक मोड़ के पास, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के गेट, सिटी सेंटर के पास सड़क के दोनों ओर एवं प्रभातम माल के पास सड़क के दोनों ओर आदि स्थानों पर यात्री शेड का निर्माण होगा। आने वाले समय में धनबाद में इलेक्ट्रिक बसों के चलने से इस तरह के स्टैंड की महत्ता देखने को मिलेगी। Continue Reading Previous अग्निपथ योजना के विरोध में मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री का पुतला फुंकाNext अस्मित न्याय मंच, सिंदरी ने न्याय के लिए एक दिवसीय धरना दिया More Stories होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 होम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंदरी से भाकपा(माले) उम्मीदवार चंद्रदेव महतो के पक्ष में चुनावी सभा की AnantSoch November 13, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website