मनीष रंजन की रिपोर्ट ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसियेशन के आह्वान पर पूरे देश में सभी स्थानीय मोबाइल रिटेलर एसोसियेशन के सदस्यों ने वृहत रक्तदान शिविर लगाकर स्थानीय स्तर पर मरीजों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश की है। धनबाद जिले में भी पांच जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर धनबाद के बैंक मोड, हीरापुर, गोविंदपुर, चिरकुंडा एवं कतरास क्षेत्र में आयोजित किया गया। धनबाद हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित कैंप का उद्घाटन धनबाद के पूर्व मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया। उन्होंने आज के युवाओं से रक्त की कमी को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की । धनबाद के औद्योगिक शहर होने की वजह से दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं जिसकी वजह से यहां आपातकालीन अवस्था में रक्त की जरूरत ज्यादा पडती है। इसलिए सभी लोग जरूरतमंद को रक्तदान कर अपनी सहभागिता निभायें।इस अवसर पर ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसियेशन के श्री विजय सचदेवा ने पूर्व मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वार्ड नंबर 25 के निवर्तमान पार्षद श्री प्रिय रंजन को पौधा देकर सम्मानित किया गया। धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया को भी पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। मोबाइल रिटेलर एसोसियेशन के सदस्यों ने अपनी सक्रियता निभाते हुए रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान करने की प्रेरणा भी देते नजर आये। आज के रक्तदान कार्यक्रम में हीरापुर क्षेत्र के अग्रसेन भवन कैंप में 38 लोगों ने रक्तदान कर आने वाले समय में लोगों को जीवन दान देने में अपनी सहभागिता दी जबकि अन्य सभी शिविर को मिलाकर 207 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। धनबाद के रोटरी क्लब के 203 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 207 यूनिट ब्लड संग्रह कर धनबाद में रक्त की कमी से जूझते मरीजों के लिए संजीवनी साबित हुआ।आज के हीरापुर क्षेत्र में हुए रक्तदान कार्यक्रम में श्री सुरेश कुमार गुप्ता, श्री अमित सचदेवा, श्री विजय सचदेवा, श्री तुषार दत्ता, श्री टिंकू शर्मा, श्री अंकित सुल्तानिया,धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन सहित बड़ी संख्या में मोबाइल रिटेलर मौजूद थे।