धनबाद में चलाया जा रहा है मास्क चेकिंग अभियान
मास्क नहीं पहनकर चलने वाले बाइक, ऑटो या अन्य चालक से काटा जा रहा 500 रुपया का फाइन. फाइन काटे जाने पर लोगों में दिख रही नाराजगी.
धनबाद जिले में मास्क चेकिंग अभियान जोर शोर से चलना शुरू हो गया है. दोबारा करोना संक्रमण के बढ़ने की खतरा को देखते हुए राज्य सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है जिसे लेकर चौक चौराहों पर पुलिस के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बाइक या ऑटो चालकों को बिना मास्क के चलने पर 500 रुपया फाइन काटा जा रहा हैं वहीं बिना मास्क के पैदल चल रहे लोगों को भी पुलिस कड़ी हिदायत दे रही हैं और समझा भी रही हैं
धनबाद के सिटी सेंटर में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई बाइक चलको और ऑटो चालकों से फाइन काटा गया वहीं पुलिस द्वारा फाइन काटने पर कई लोग पुलिस से उलझते भी देखे गए वे फाइंड देने पर कतई राजी नहीं हो रहे थे उनका कहना था कि 500 रुपया अधिक फाइन है जो नहीं दे सकते हैं
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है जिसे लेकर एसडीओ के नेतृत्व में 2 दिनों पहले मॉल और दुकानों में भी जाकर मास्क पहनकर ही अंदर आने की हिदायत दे दी गई है साथ ही बाइक या किसी भी वाहन सहित पैदल चलने वालों को भी मास्क लगाने को लेकर हिदायत दी गई है जिसे लेकर पुलिस के द्वारा लगातार मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है और फाइन काटा जा रहा है.