धनबाद में जाम की समस्या को लेकर डीआरएम सहित जनप्रतिनिधियों को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
देश की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर धनबाद शहर जिसकी शहरी आबादी पंद्रह लाख से ज्यादा है और मिलेनियम सिटी के रूप में जाना जाता है, वह शहर अपने ट्रैफिक जाम शहर के रूप में जाना जाने लगा है। इतने बड़े शहर की यह विडंबना ही है कि इस शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए लगभग 45 साल पुराने ओवरब्रिज का ही इस्तेमाल करना पडता है और वह भी जर्जर अवस्था वाले पुल का । सरकार के द्वारा सिर्फ खानापूर्ती कर उसी ओवरब्रिज पर ऊपरी दिखावे कर लिपा पोती कर दिया जाता है। शहर के ट्रैफिक में अनगिनत इजाफा हुआ है पर सरकार के तरफ से पुल के चौडीकरण की चर्चा सिर्फ कागजों पर ही सिमट गई है। शहर की वर्तमान सड़कों को डायवर्ट कर एवं उपलब्ध जगहों को थोड़े से बदलाव के बाद सड़क जाम से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
आज इसी सिलसिले में बैंक मोड़ चैंबर के सचिव श्री प्रमोद गोयल ने धनबाद रेलवे डिवीजन के डीआरएम, स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, मेयर, धनबाद को ट्वीट कर बैंक मोड़ क्षेत्र के मीठू रोड के रेलवे क्राॅसिंग के पास गेट लगाने से वासेपुर भूली रास्ता खुल जायेगा एवं भूली मोड़ से रास्ता बना देने से ओवरब्रिज पर 40% लोड कम हो जायेगा। नये रास्ते के बनने से मार्केट क्षेत्र में भी विस्तार होने से आर्थिक वृद्धि भी होगी, इससे शहर के विस्तार के साथ ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी।