धनबाद में झारखण्ड बार कॉन्सिल का एक्सटेंशन कॉउंटर खुले

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद। धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा झारखण्ड बार कॉन्सिल के स्टीयरिंग कमिटी का चेयरमैन बनने के बाद पहली प्राथमिकता होगी कि धनबाद में झारखण्ड बार कॉन्सिल का एक्सटेंशन कॉउंटर खुले। इस योजना पर कार्य तेज करेंगे। उन्होंने कहा कॉउंटर खुलने से गिरिडीह , हजारीबाग , धनबाद के अधिवक्ताओं को फॉर्म जमा करने के लिए रांची का रुख नही करना पड़ेगा। इस सुविधा के बाद अधिवक्ताओं के समय और पैसे की भी बचत होगी। उपरोक्त बांते उन्होंने बार सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में कही। राधेश्याम गोस्वामी के झारखण्ड बार कॉन्सिल के स्टीयरिंग कमिटी चेयरमैन बनने के उपलक्ष्य में धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से स्वागत समारोह आयोजित कर उन्हें बुके भेंट कर एवं शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि राधेश्याम गोस्वामी के ऊपर कई पदों की जिम्मेवारी सौपी गई है। धनबाद बार के अध्यक्ष , जेएसबीसी स्टीयरिंग कमिटी के चेयरमैन के अलावे जेएसबीसी एक्सक्यूटिव कमिटी के को- कन्वेनर , को- कन्वेनर ऑडिट कमिटी एंड मेंबर वेलफेयर ट्रस्टी कमिटी , रूल कमिटी , मॉडल रूल इंफोर्समेंट कमिटी , लीगल ऐड कमिटी , चेयरमैन सेमिनार कमिटी , मॉडल कमिटी को- कन्वेनर वुमन ग्रीवांस सेल , मेंबर अपॉइंटमेंट / सलेक्शन कमिटी मेंबर कमिटी , चेयरमैन डिसिप्लिनरी कमिटी में भी है।
इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से रांची से आए अधिवक्ता निरंजन कुमार महासचिव देवी शरण सिन्हा कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी ब्रजकिशोर करण अधिवक्ता सुधा मिश्रा दीपक शाह और अधिवक्ता लोपामुद्रा चक्रवर्ती आदि अधिवक्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed