धनबाद में तीन CISF जवान पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद में तीन CISF जवान पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप
7 जून को धनबाद जिले में कुल संक्रमित 25 व धनबाद प्रखंड में कुल 4 कोरोना संक्रमित पाया गया जिसमें 3 केंद्रीय सुरक्षा औधोगिक बल के जवान थे जो सिजुआ, कतरास और मैथन के कोरेंटिन सेंटर में थे। सभी जवान छुट्टी से वापस लौटे थे ,PMCH में उनका स्वाब लेने के बाद उन्हें उक्त कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया गया। रिपोर्ट में रविवार को जवानों की कोरोना पॉजिटिव पुष्टि होने के बाद केंद्रीय सुरक्षा औधोगिक बल के मुख्यालय ,कोयला नगर में हड़कंप मच गया जिसके बाद बाहर से आने वालों को लेकर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई , सोशल डिस्पेंसिंग पालन करने के लिए एक 1 मीटर दूरी पर गोल गोल घेरे बनाया गया, जो जवान छुट्टी से आ रहे थे उन्हें जांच के लिए पीएमसीएच भेज जा रहा है। इन तीन जवानों के अलावा एक संक्रमित व्यक्ति पांडरपाला का है जो बाहर से आया था , क्वॉरेंटाइन अवधि में ही वापस पांडर पाला घर घर चला आया जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ,जहाँ जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन घोषित कर कर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।