धनबाद में बढते संक्रमण को लेकर स्कूलों में ऑनलाइन पढाई को लेकर मुख्यमंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड में कोरोना संक्रमण में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। जहां एक और सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है वहीं बिहार में स्कूलों को खोलने की वजह से संक्रमण की रफ्तार में काफी इजाफा हुआ है। स्कूल के बच्चे संक्रमित हो रहे हैं, यहां तक कि शिक्षक भी संक्रमित हो रहे हैं। झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेन्द सिंह ने पिछले कई महीनों से लगातार ट्वीट कर एवं ईमेल कर ध्यानाकृष्ट करने का प्रयास किया है कि जब तक बच्चों को वैक्सीन नहीं लगती है तब तक स्कूलों को शिक्षण के लिए खोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये। आज भी उन्होंने इस संदर्भ में फिर एक बार ट्वीट कर मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष सहित धनबाद के जिला शिक्षा सुपरिंटेंडेंट को धनबाद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में ऑनलाइन पढाई ही हो,इस पर जोर दिया है ।