धनबाद में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: पुलिस अधीक्षक, धनबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ चोर मोटरसाइकिल चोरी करने के उद्देश्य से बैंकमोड़ थाना क्षेत्र मे घुम रहे हैं। इन चोरो को पकड़ने हेतू पुलिस अधीक्षक नगर धनबाद के निर्देशन में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।
टीम के द्वारा अपराधकर्मियो को धर पकड़ के लिए पुराना बाजार, मटकुरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग किया जाने लगा। चेकिंग के दौरान पुराना बाजार में दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल से घुमते हुए देखा गया जिनसे नाम पता पुछने पर अपना नाम कृष्णा कुमार यादव एवं राजा कुमार प्रजापति बताया। गाड़ी का नंबर देखने से पता चला कि कुछ दिन पूर्व बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी के फुटेज से मिले गाड़ी का नंबर एक है। तत्पश्चात उक्त वाहन एवं दोनों सदिग्ध व्यक्तियों को थाना लाया गया। पुछताछ करने पर ये बताये कि कुछ दिन पूर्व ये बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्स्चेंज रोड, नया रोड सब्जी मण्डी, रेलवे फाटक पुराना बाजार तथा शक्ति मन्दिर धनसार रोड, एवं अन्य जगहो से गाड़ी चोरी किये थे। जिसमे सन्दीप सिंह एवं सिकन्दर यादव, दोनों बनियाहीर झरिया के निवासी एवं मोनी उर्फ अनिकेत कुमार कुशवाहा, छोटु कुमार ठाकुर दोनो अलकडीह ओ०पी० क्षेत्र के निवासी के पास है।
टीम के सहयोग से एक एक कर सारे अभियुक्तो को पकड़ा गया एवं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सारी चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। छापामारी में कुल छः अपराधकर्मियो को गिरफ्तार किया गया एवं पाँच चोरी हुई मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।
अपराधकर्मियो का नाम व पताः-
- कृष्णा कुमार यादव उम्र 20 वर्ष पिता जगदीश गोप सा०- गोविन्दपुर विलेज रोड, थाना गोविन्दपुर जिला धनबाद।
- राजा कुमार प्रजापति उम्र 20 वर्ष पिता चन्द्रमा कुम्हार सा०- बनियाहिर नं 10 डी०ए०वी० स्कुल थाना झरिया जिला धनबाद।
- सिकन्दर कुमार यादव उम्र 25 वर्ष पिता आमिक यादव सा० इन्द्रा चौक सुराटाँड़ थाना झरिया जिला धनबाद।
- सन्दीप कुमार सिंह उम्र 22 वर्ष पिता- संजय सिह सा०- बनियाहिर नं 10 डी०ए०वी० स्कुल थाना झरिया जिला धनबाद।
- छोटु कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष पिता शंकर ठाकुर सा० जयरामपुर दुर्गा मन्दिर पानी टंकी के पास थाना
अलकडीह ओ०पी जिला धनबाद।
- मोनी उर्फ अनिकेत कुमार कुशवाहा उम्र 25 वर्ष पिता- रामसेवक कुशवाहा सा०- जयरामपुर दुर्गा मन्दिर पानी टंकी के पास थाना अलकडीह ओ०पी जिला धनबाद।
जप्त मोटरसाइकिल में चार हीरो कम्पनी का मोटर साइकिल एवं एक हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
छापामारी टीम में पु नि० सह-थाना प्रभारी लव कुमार बैंकमोड़,पु०अ०नि० सुमन सौरभ,पु०अ०नि० रंजीत कच्छप, महिला पु०अ०नि० सुमन कुमारी, स०अ०नि० दिनेश कुमार पाण्डेय, स०अ०नि० ईस्लाम अंसारी, स०अ०नि० दिनेश कुमार एवं हव० नन्द किशोर थे।