धनबाद में बिजली कटौती को लेकर आक्रोश
धनबाद के बिजली व्यवस्था को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रबीन्द्र वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के महाप्रबंधक परितोष कुमार से मिलकर जिले में हो रहे बिजली कटौती के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया एवं इसे जल्द से जल्द सुधार करने का मांग किया गया। साथ ही श्री वर्मा ने कहा की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कहना है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) भेलाटांड में ट्रिपिंग की समस्या के कारण निर्वाद बिजली नही मिल पा रहा है जिससे शहर में नियमित रूप से जलापूर्ति नही हो पा रहा। जिससे धनबाद की जनता दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। विदित हो कि पीएचडी विभाग के अनुसार एक बार ट्रिपिंग होने से मोटर चालू होने में घंटो समय लगता है जिसके कारण नियमित जलापूर्ति के चुनौती साबित होता है। जिसे लेकर श्री वर्मा ने महाप्रबंधक को विशेष रूप से ट्रिपिंग बंद कर निर्वाद बिजली आपूर्ति की मांग की। जिससे शहर में नियमित रूप से जलापूर्ति भी हो सके। जिस पर महाप्रबंधक ने भेलाटांड़ क्षेत्र के सहायक अभियंता से टेलीफोन पर वार्ता कर उस क्षेत्र में जीरो पावर कट व्यवस्था बहाल करने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में वरीय उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव, प्रभात सुरेलिया, कार्यकारी अध्यक्ष धनबाद नगर कांग्रेज़ कमिटी संदीप कुमार, रितेश सिंह शामिल थे।