धनबाद में मतदाताओं की लगी कतार, लगभग 23 लाख मतदाता करेंगे धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद में लोकसभा चुनाव का प्रचार कल संध्या 5:00 बजे से समाप्त हो गया है। धनबाद संसदीय क्षेत्र में 25 मई को सुबह 7:00 बजे से 2539 बूथ पर मतदान शुरू हुआ। उपायुक्त ने सभी स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) को अगले 24 से 48 घंटे तक अधिक सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया है। सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए 95 माइक्रो ऑब्जर्वर, 283 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 10463 मतदान कर्मी चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व 19 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। 25 मई को धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 22 लाख 85 हजार 237 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। धनबाद लोकसभा में 1196501 पुरुष, 1088656 महिला वह 80 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं 1270 भवन में 2539 मतदान केंद्र अवस्थित है। शहरी क्षेत्र में 1177 व ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र है। मतदान में पोल व रिजर्व लेकर 5572 बैलेट यूनिट व 2815 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध रहेंगे।
बोकारो में 569543, चंदनकियारी में 277176, सिंदरी में 355201, निरसा में 330889, धनबाद में 455858 तथा झरिया विधानसभा में 296570 वोटर्स है।

आज मतदान के दिन धनबाद के विभिन्न बूथों पर सुबह 5 बजे से ही मतदान करने वालों की भीड़ नजर आ रही है। लोगों में मतदान करने के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। देश के लोकतांत्रिक पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। पहली बार वोट करने वाले भी उत्साहित नजर आ रहें हैं। धनबाद के प्रेमचंद नगर के बूथ संख्या 93 और 94 की तस्वीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *