धनबाद में लगे लोक अदालत में कई मामले निपटाए गए
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : एक तरफ जहां अदालत में चल रहे किसी भी मुकदमे के खत्म होने में सालों-साल लग जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे ही केस महज कुछ घंटे में ही निपटारा कर दिये जाते हैं। आज धनबाद कोर्ट परिसर में डालसा की ओर से लगाए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में जो धनबाद जिले के कोर्ट परिसर में लगे साल का आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत में इस बार सिविल और क्रिमिनल समेत 14 बेंच लगाए गए जो मामले का निष्पादन कर रहें हैं। इसमें बैंकों के भी बेंच लगाए गए हैं जिसमें बकाए का सेटलमेंट के जरिए निष्पादन किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह के अदालत में लोगों का न सिर्फ समय बचता है, बल्कि पैसे की बर्बादी भी नहीं होती है। साथ ही लोगों को मानसिक शांति मिलती है तथा आपस में प्रेम और सौहार्द बढ़ता है। डालसा सचिव निताशा बारला ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए मामले का निष्पादन मामले में पूरा झारखंड में धनबाद दूसरे नंबर पर है तथा कोशिश जारी है कि साल के इस आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत के बाद झारखंड में धनबाद पहले पायदान पर हो जाये।