धनबाद में 10 सहित 20 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

0

धनबाद, बाघमारा, झरिया में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

उन्होंने धनबाद में शांति टावर हाउसिंग कॉलोनी नियर पंडित क्लीनिक, सबलपुर सीएमपीएफ कॉलोनी नियर दुर्गा स्थान, गोपाल कंपलेक्स बी ब्लॉक बैंक कॉलोनी स्टील गेट, पांडरपाला पटेल चौक नियर काली मंदिर, गांधी रोड नियर नटराज टावर, न्यू मारूफगंज वासेपुर, पांडरपाला भारत चौक नियर शिव मंदिर तथा दुहाटांड बरमसिया मिडिल स्कूल के पास 3 कंटेनमेंट जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है।

साथ ही में झरिया में शमशेर नगर, पंजाबी धौड़ा, बस्ताकोला नियर गायत्री मंदिर, बस्ताकोला डिस्को पाड़ा, झरिया चार नंबर नियर काली मंदिर, नियर झरिया अकैडमी स्कूल एवं बाघमारा में पांडेडीह बीसीसीएल क्वाटर मोदीडीह, सलानपुर, कैलूडीह एवं कतरास में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed