धनबाद में 11 सहित 21 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

0

धनबाद, झरिया, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

उन्होंने धनबाद में सरायढेला नियर लिटिल स्कूल नूतनडीह, मुरली नगर नियर दुलारी सदन, हीरापुर माडा कॉलोनी नियर शिव शक्ति मंदिर, हीरापुर प्रेमचंद नगर रोड नियर प्राथमिक विद्यालय, भिस्तीपाड़ा एचई स्कूल रोड नियर बजरंगबली मंदिर, हीरक रोड नियर बजरंगबली ट्रैक्टर शोरूम, भूली नियर पानी टंकी, रिफ्यूजी कॉलोनी नियर पैट्रोल पंप मनईटांड, गणपति अपार्टमेंट शास्त्री नगर ईस्ट तथा धनसार नियर धनसर थाना में दो पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

साथ ही झरिया में जयरामपुर अलगदीहा ओपी क्षेत्र, साउथ तीसरा, ऊपर कुल्ही, डिगवाडीह बालू लाइन नियर हजरा डॉक्टर, पाथरडीह लोको बाजार, परसाटांड विकास भवन, बरारी नंबर 1 नियर देवी मंदिर, ट्रैफिक कॉलोनी सुदामडीह तथा पुटकी में छोटा पुटकी एवं एकड़ा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

Team PRD Dhanbad

धनबाद में 11 सहित 21 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

धनबाद, झरिया, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

उन्होंने धनबाद में सरायढेला नियर लिटिल स्कूल नूतनडीह, मुरली नगर नियर दुलारी सदन, हीरापुर माडा कॉलोनी नियर शिव शक्ति मंदिर, हीरापुर प्रेमचंद नगर रोड नियर प्राथमिक विद्यालय, भिस्तीपाड़ा एचई स्कूल रोड नियर बजरंगबली मंदिर, हीरक रोड नियर बजरंगबली ट्रैक्टर शोरूम, भूली नियर पानी टंकी, रिफ्यूजी कॉलोनी नियर पैट्रोल पंप मनईटांड, गणपति अपार्टमेंट शास्त्री नगर ईस्ट तथा धनसार नियर धनसर थाना में दो पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

साथ ही झरिया में जयरामपुर अलगदीहा ओपी क्षेत्र, साउथ तीसरा, ऊपर कुल्ही, डिगवाडीह बालू लाइन नियर हजरा डॉक्टर, पाथरडीह लोको बाजार, परसाटांड विकास भवन, बरारी नंबर 1 नियर देवी मंदिर, ट्रैफिक कॉलोनी सुदामडीह तथा पुटकी में छोटा पुटकी एवं एकड़ा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *