धनबाद में 4, बलियापुर में 2 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद और बलियापुर प्रखंड में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में होटल लवली के ऊपर पुराना बाजार, मनईटांड छठ तालाब काली मंदिर के पास, गांधीनगर सब्जी बागान दो मोबाइल टावर के पास, गांधीनगर सिंह दरबार तथा बलियापुर में नियर पानी टंकी एमके 1 मनोहरटांड, बलियापुर मार्केट नियर मदरसा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।