धनबाद में 4, बाघमारा में 4, झरिया में 3 कंटेनमेंट जोन का निर्माण
धनबाद, बाघमारा और झरिया में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में चांदमारी रोड नियर पुराना शिव मंदिर, कब्रिस्तान रोड नियर कब्रिस्तान धनसार, देव भवन नियर भारत गैस गोदाम अशोक नगर, अशोक नगर गली नंबर 2, बाघमारा में खरीखरी, राधानगर में तीन, झरिया में दंगल धौड़ा नुनुडीह, पंजाबी धौड़ा नियर पानी टंकी जामाडोबा, नई दुनिया नियर शिव मंदिर 4 नंबर टैक्सी स्टैंड में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।