धनबाद में 6 सहित 12 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद, एग्यारकुंड, बलियापुर एवं पूर्वी टुंडी में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने धनबाद में मटकुरिया घुरनी जोड़ियां नियर मटकुरिया चेक पोस्ट, हल्दी पट्टी रोड नियर हनुमान मंदिर धनसर, प्रभा कुटीर टेलिफोन एक्सचेंज रोड, पुलिस लाइन प्रेमचंद नगर नियर हनुमान मंदिर, आमाघाटा रघुनाथ नगर नियर कुंज विहार, मनाईटांड नियर गोल्ड बिल्डिंग में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
साथ ही एग्यारकुंड प्रखंड में वृंदावनपुर पंचायत में इंदिरा नगर, शिवलीबाड़ी पुरब पंचायत में वेनस टेलर के पास मैथन मोड़, डूमरकुंडा उत्तर में लायकडीह डीप कोलियरी तथा मदनपुर, बलियापुर में चांदकुइंया पंचायत में तिसरा हॉस्पिटल कॉलोनी अलकडीहा, पूर्वी टुंडी में चुरूरिया में भुसबाटोला में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।