धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष, सचिव एवं उपाध्यक्ष बैलेट पेपर से चुने गए

फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अनुषंगी इकाई धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव मटकुरिया स्थित एसोसिएशन कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बैलट पेपर से हुए चुनाव में अध्यक्ष के रूप में श्री कौशल कुमार सिंह, सचिव श्री प्रेम गंगेसरिया एवं उपाध्यक्ष के रूप में श्री चेतन दोषी विजयी घोषित किये गये। कोषाध्यक्ष के रूप में श्री नरेंद्र सिंह पहले ही निर्विरोध चुने गये थे। चुनाव पदाधिकारी श्री सुरेश अग्रवाल, सह चुनाव पदाधिकिरी श्री बलविंदर सिंह एवं श्री नितिन भट्ट ने अच्छे और निष्पक्ष भाव से चुनाव संपन्न कराया। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तरफ से बाजार समिति चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता एवं मटकुरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री दिनेश हेलिवाल को पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए थे जिन्होने अपनी भूमिका बखुबी निभाई। जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ,महासचिव श्री अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता सहित विभिन्न चैंबर के पदाधिकारियों ने बधाई दी।