होम धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न AnantSoch July 10, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट हाल ही में संपन्न धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के चुनाव में चुनकर आये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मटकुरिया विकास नगर स्थित मोटर मार्केट में हुआ। धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन की वर्ष 2022-24 के लिए चयनित समिति के सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एसोसिएशन के हित में कार्य करने, विपरीत परिस्थिति में एकजुटता दिखाने एवं अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करने की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सुरेश अग्रवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा सभी चुने हुए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनायें दी। आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री कौशल कुमार सिंह, सचिव श्री प्रेम प्रकाश गंगेसरिया, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह मुच्छल, उपाध्यक्ष श्री चेतन दोशी, संयुक्त सचिव श्री मंजित सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्री कमलेश त्रिवेदी, जिटा महासचिव श्री राजीव शर्मा, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया, सचिव श्री प्रमोद गोयल, कार्यकारिणी समिति सदस्य श्री महेन्द्र कुमार संपत, श्री नितिन मेहता, श्री विभाश मिश्रा, श्री विकास सिन्हा, श्री निर्मल पोद्दार, श्री अफताब आलम,श्री दलजीत सिंह छाबड़ा, श्री निर्मल अग्रवाल, श्री नयन शाह, श्री उमेश गुप्ता, सलाहकार समिति के श्री नितिन भट्ट, श्री यमेश त्रिवेदी, श्री किशोर चावड़ा,श्री राजेन्द्र गुप्ता,श्री चरनजीत सिंह सलुजा, श्री केतन शाह, श्री संजय लोधा, श्री नितिन कोठारी, श्री अमरजीत सिंह सहित एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित थे। Continue Reading Previous पूर्व पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रह्लाद प्रसाद सिंह का निधन, अंत्येष्टि मुंगेर में कई गईNext फेयर प्राइस शाॅप डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत एकदिवसीय धरना कार्यक्रम, उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को नौ सूत्री मांग पत्र More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक हुई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website