धनबाद : रे टॉकीज के समीप कुएं में मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

0

लाश काफी पुराना है जिसके वजह से काफी दुर्गंध आ रही है

धनबाद : शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रे टॉकीज के समीप जर्जर कुएं में रविवार की सुबह अज्ञात युवक का शव देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार की सुबह कचरा चुनने वाले लोगों ने कुएं में एक अज्ञात युवक का शव देखा। जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।
बताया जाता है कि रे टॉकीज के चहारदीवारी से सटे टैक्सटाइल मार्केट के पीछे एक बंद व पुराने खंडहर रूपी आवास में कुवां है। जिसे काफी दिनों से इस्तेमाल में नहीं लाया जा रहा है। उसी कुएं में एक युवक का शव देख देखा गया है। जबकि स्थानीय लोग का कहना है कि यह लाश लगता है काफी पुराना है जिसके वजह से काफी दुर्गंध आ रहा है। यह मानवता का शर्मसार करने वाली घटना है।
हालांकि पुलिस शव को कुएं से बाहर निकालने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है शव निकलने के बाद ही युवक की शिनाख्त कर मामले की जांच की जाएगी।

https://youtu.be/If0Hw-BPnUk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *