धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए लोगों से मुलाकात की

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न जगहों में जाकर लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहीं हैं तथा विपक्ष के बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लेने में गुरेज नहीं कर रहीं हैं।
मीडिया को जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने दी।

आज दिनांक 22-04-2024 को धनबाद लोकसभा के बोकारो लोहांचल स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं समाजसेवियों के साथ-साथ गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर धनबाद लोकसभा के बिशनपुर शिक्षक कॉलोनी नियर शिव मंदिर के शैलेंद्र पाठक जी के सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर वधु को आशीर्वाद देकर जनसंपर्क करते हुए स्टील गेट सरायढेला में कुंती निवास में पूर्व विधायक कुंती देवी से माताजी का आशीर्वाद लेकर तथा सिद्धार्थ गौतम के साथ वार्ता की।
तत्पश्चात सज्जन अग्रवाल के आवास में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार से मिलकर दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर महा गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने और धनबाद के विकास को गति देने के लिए आवश्यक विषयों पर चर्चा की।

इसके उपरांत झरिया वार्ड संख्या 51 के परिषद श्री सुमित शुभाकर जी के चाचा जी के निधन के बाद उनके आवास पर आयोजित श्राद्धकर्म में सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को हौसला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *