होम धनबाद विधायक ने धनबाद विधानसभा के पदाधिकारियों की अहम बैठक की AnantSoch February 4, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टभारतीय जनता पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। आज इसी कड़ी में धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा के कार्यालय में धनबाद विधानसभा के सभी जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष तथा महामंत्रियों की बैठक जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूती और विस्तार के लिए हम सभी को अभी से लगने की जरूरत है। संगठन के सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक करने के लिए आप लोगों को जाना जाता है इसलिए संगठन की नीतियों का प्रचार प्रसार हम सबों का कर्तव्य है। पन्ना प्रमुख और बूथ समिति की मजबूती के लिए हम सभी लगे और संगठन के दिए गए मापदंड के अनुसार उसे पूरा करने का कार्य करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें।जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा की एक आदर्श मंडल बनाने के लिए हम सभी कार्य कर रहे हैं। निश्चित रूप से आदर्श मंडल बनने के बाद संगठन और मजबूत होगा संगठन के दिए गए सात कार्यक्रम सभी बूथों पर हो इसके लिए हम प्रयत्नशील रहे।बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्री मानस प्रसून ,श्री महेंद्र शर्मा श्री सुरेश महतो, श्री मिल्टन पार्थसारथी, श्री राजकुमार मंडल, श्री शिवेंद्र सिंह सोनू, श्री मौसम सिंह, श्री आनंद खंडेलवाल, श्री सुमन सिंह, श्री निर्मल प्रधान, श्री गुड्डू वर्मा, श्री रिंकू सिन्हा, श्री टुन्ना सिंह, श्री सदानंद बरनवाल श्री रंजय सिंह, श्री मेघनाथ वर्मा, श्री राजाराम दत्ता, श्री उमेश सिंह, श्री बबलू सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। Continue Reading Previous ऑल इंडिया फेडरेशन जिला कमेटी धनबाद की बैठक जिला कार्यालय (बरमसिया) धनबाद में हुई ।Next मरांग बुरू भारत बचाओ यात्रा के क्रम में सालखन मुर्मू ने धनबाद आगमन पर कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी More Stories होम नगर निगम की उदासीनता को लेकर मॉर्निग वाॅकरों ने आंदोलन की चेतावनी दी AnantSoch January 6, 2025 0 होम सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने लालमणि वृद्धाश्रम एवं ओल्ड एज होम में आकस्मिक चिकित्सा की व्यवस्था को लेकर निदेशक एनएचएम को पत्र लिखकर ईमेल किया AnantSoch January 5, 2025 0 होम अखिल भारतीय किन्नर समाज का सम्मेलन भव्य तरीके से आयोजित हो रही है,7 जनवरी को भव्य शोभायात्रा AnantSoch January 4, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website