धनबाद विधायक ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को तिरंगा वितरण किया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आज धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा के आवास पर विभिन्न एनजीओ, ट्रस्ट और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों की एक बैठक संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा की प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के दौरान लोगों को तिरंगा घर लाने व इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है।इस पहल के पीछे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना व जनभागीदारी की भावना से आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है। हमारे आन, मान और शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगा देश के शौर्य, शांति और बलिदान का भी प्रतीक है। इसलिए आइए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर आज़ादी के अमृत महोत्सव में भागीदार बनें और एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प से जुड़ें।इस कार्यक्रम में धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने बैठक में विभिन्न संगठनों के बीच दो हजार से अधिक तिरंगा का वितरण किया और सभाओं से आग्रह किया कि घर घर जाकर इस अभियान को ऐतिहासिक सफल बनाने का कार्य करें।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी,सुनैना समूह की श्रीमती विभा सिंह, शक्ति समर्पण समूह के संतोषी आनंद, आयुष फाउंडेशन से श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, श्रीमती साधना सिंह ,पर्यावरण मित्र से श्रीमती सुधा मिश्रा, सेवा समर्पण समूह से श्रीमती काजल झा मित्रा, श्रीमती कीर्ति किरण,मनीषा सिंह,मीता पाल, मिताली सरकार,सोनीवर्मा,शीतल, ब्लैकबोर्ड संस्था से श्री अनूप कुमार, श्रीमती चंदा श्रीवास्तव, श्रीमती शोभा गुप्ता, श्री अजय कुमार, राहुल ,पंकज वर्मा एवं एक और प्रयास से श्री चंदन राय,श्री सुनील शर्मा , श्री ऋषभ राज कश्यप उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed