धनबाद : शहर में स्थित रणधीर वर्मा स्टेडियम यानी कि गोल्फ मैदान में हुए सौन्द्रीयकरण अर्थात नए लुक का विधिवत उद्घाटन

0

बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तथा झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के हाथों संपन्न हुआ। जिसमें नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, उपायुक्त संदीप सिंह सहित कई गणमान्य और वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मालूम हो कि रणधीर वर्मा स्टेडियम यानी कि गोल्फ मैदान को मल्टी यूटिलिटी ग्राउंड के तौर पर विकसित करने का कार्य पिछले 2 वर्षों से नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा था।जो नए साल से पहले ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।गोल्फ ग्राउंड में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बच्चों के लिए 10 और बड़ों के लिए 20 रुपये का टिकट होगा। पांच वर्ष तक के नीचे के बच्चों का प्रवेश निश्शुल्क होगा। ग्राउंड खुलने पर टिकट दर में संशोधन भी किया जा सकता है। मासिक पास की सुविधा भी मिलेगी। यह 100 से 150 रुपये के बीच हो सकता है। सुबह की सैर करने वालों के लिए समय निर्धारित होगा। सुबह नौ बजे तक सैर कर सकेंगे। इसके बाद टिकट लेना होगा। गोल्फ ग्राउंड के विकास पर 9.75 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। पहले चरण में पांच करोड़ खर्च हो चुके हैं। दूसरे चरण में फुटबाल, बालीबाल, बास्केबाल, टेबल टेनिस, लान टेनिस और फूड कोर्ट का निर्माण होगा।मिलेगी ये सुविधाएं :जॉगिंग ट्रैक, चिल्ड्रन प्ले जोन, ओपन जिम, योगा प्लेटफार्म, मेडिटेशन प्लेटफार्म, ग्रीन जोन-ग्रीन लान, डीलक्स शौचालय एवं चिल्ड्रन पार्क।29 को गोल्फ ग्राउंड समेत अन्य पार्क का उद्घाटन होगा। पार्क के रखरखाव के लिए टिकट लगाना जरूरी है। यह दस से 20 रुपये तक होगा। लोगों को एक हराभरा और बेहतर ग्राउंड मिलने जा रहा है। पार्क में मलेशिया के सिंथेटिक रबर से ओपन जिम, चिल्ड्रन प्ले जोन होगा। कई तरह के खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन के लिए भी मुकम्मल व्यवस्था होगी।बाइट : बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *