धनबाद श्रम अधीक्षक ने आठ श्रमिकों के बकाये भुगतान के रूप में ₹ 55,510 का भुगतान कराया

श्रम अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि हीरापुर पार्क मार्केट स्थित संगीता हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड पार्क क्लीनिक प्रबंधन और उसके आठ कामगारों के बीच भुगतान को लेकर विवाद था।
आज प्रबंधन और कामगारों को बुलाकर आमने-सामने बैठाकर समझौता कराया गया। समझौता के पश्चात प्रबंधन ने क्लिनिक के कामगार प्रशांत कुमार पाल को ₹7969/-, निलोय मंडल ₹7145/-, बिरेंद्र कुमार ₹8244/-, अमित कुमार शर्मा ₹7420/-, संजीत नियोगी ₹ 7145/-, रेखा देवी ₹ 6595/-, प्रदीप राय ₹ 5496/- तथा रेखा देवी को ₹ 5496/- , कुल ₹ 55,510/- का भुगतान चेक के माध्यम से किया।
कामगारों का बकाया भुगतान हो जाने के पश्चात शिकायत का निष्पादन भी कर दिया गया।