धनबाद सदर के झारुडीह मध्य विद्यालय में 45+ के 200 लोगों को कोविशिलड वैक्सीन दी गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में पिछले दिनों वैक्सीन की किल्लत झेलने के बाद अब धीरे धीरे कभी कम कभी ज्यादा समस्त जिले में 18+ के लिए प्रथम डोज एव॔ 45+ के लोगों के लिए कोविशिल्ड की डोज उपलब्ध करायी जा रही है।
इसी सिलसिले में आज 19-07-21 को मध्य विद्यालय झारुडीह, धनबाद में कोविशिलड की पहली एवं दूसरी डोज 45+ के लोगों को दिया गया। आज के वैक्सीनेशन कैंप में 200 लोगों को कोविशिलड वैक्सीन दी गई।
वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने में जिला आरसीएच पदाधिकारी डाॅ विकास राणा,धनबाद ,पुर्व पार्षद वार्ड संख्या 20 श्री अशोक पाल, धनबाद के समाजसेवी एवं विभिन्न संगठन के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य केंद्र के श्री संजय कुमार, श्री राजीव रंजन सिंह,श्री विपिन कुमार सिंह, श्री राणा सिंह, श्री कुणाल सिंह , श्री मुकेश कुमार, श्री रोहित उपाध्याय, श्री मनोज कुमार यादव, श्री रिषभ कुमार एवं ए एन एम कविता जी,संगीता जी एवं उज्जवल जी ने अपनी भूमिका निभाई।
आज के कैंप में आरटीपीसीआर टेस्ट की भी सुविधा थी।कुल 96 पुरुष एवं महिला की जांच भी की गई है।