धनबाद स्टेशन की सुरक्षा चाक-चौबंद, ट्रेनों के रद्द होने से यात्री परेशान, भारत बंद का धनबाद में असर नहीं

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: सरकार की सेना बहाली की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना का पूरे देश भर में विरोध देखा जा रहा है। योजना के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। झारखंड में भी अग्निपथ योजना का विरोध देखा गया है। बीते दिनों धनबाद जंक्शन पर ट्रैक को छात्रों के द्वारा जाम कर दिया गया था और ट्रेनों की आवाजाही ठप कर दी गई थी। भारत बंद के मद्देनजर स्टेशन को अभेद्य किला में तब्दील कर दिया गया है।गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के विरोध में बीते दिनों धनबाद स्टेशन पर छात्रों के द्वारा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया था। अप और डाउन दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाजाही ठप कर दी गई थी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने काफी समझा-बुझाकर लगभग घंटे भर बाद ट्रैक को छात्रों से खाली करवाया। वही रविवार को भी झारखंड बंद के मौके पर जिले के विभिन्न चौक चौराहों और सड़कों पर टायर जलाकर छात्रों ने इस योजना का विरोध किया। सोमवार को भारत बंद का आवाह्न किया गया था जिसके मद्देनजर स्टेशन की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई । क्योंकि इस योजना के विरोध में सबसे ज्यादा क्षति रेलवे को ही उठानी पड़ी है इसलिए रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। ऐसी सुरक्षा स्टेशन पर देखी जा रही है जैसे कि परिंदा भी पर भी ना मार सके। स्टेशन आने जाने वाले सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। किसी भी वाहन को स्टेशन परिसर में घुसने की इजाजत नहीं दी गई है। साइकिल सवार अपनी साइकिल को लेकर भी स्टेशन नहीं जा सकते हैं। वहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैदल आने जाने वाले यात्री स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकते हैं। आज के भारत बंद का धनबाद शहर और रेलवे स्टेशन पर नहीं देखा गया। वहीं धनबाद से गुजरने वाली आधी से ज्यादा गाडियां रद्द कर दी गई हैं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।वही इस योजना के विरोध में सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ रही है। यात्रियों का कहना है कि योजना का विरोध अगर छात्रों को करना है तो वह लोकतांत्रिक ढंग से विरोध जता सकते हैं लेकिन जिस प्रकार से छात्रों के द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है ऐसे में आम यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *