होम धनबाद स्टेशन सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने एवं आपातकालीन कोटा को बढाने को लेकर धनबाद डीआरएम को ज्ञापन AnantSoch August 1, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्टधनबाद में ट्रैफिक की समस्या विशेष कर स्टेशन रोड से लेकर बैंक मोड तक यह बहुत ही विकराल रूप ले लेती है। धनबाद स्टेशन पहुंचने वाली सडकों के संकरे होने से और भी परेशानी हो रही है। रेलवे ने उस सड़क पर अतिक्रमण हटाकर उसे खुबसूरत बनाने का प्रयास किया था पर उस सड़क के आगे फिर से अतिक्रमण कर सड़क को और संकरा बना दिया गया है जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आती है। आज इसी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर चौड़ीकरण को लेकर एवं धनबाद से कई ट्रेनों के विस्तार, कोटा एवं अन्य सुविधाओं को लेकर धनबाद भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्री मुकेश पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि विनोद बिहारी चौक स्टेशन रोड से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले पूर्व रेलवे बाउंड्री जो पांच फीट के लगभग है,के बाउंड्री निर्माण होने से ट्रैफिक की समस्या एवं सड़क जाम बराबर रहता है। धनबाद में ट्रैफिक की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। शहर के चारों और सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। किंतु स्टेशन से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से पहले तक अत्याधिक जाम की समस्या रह रही है । प्रति दिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री पांडेय ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया हूं कि धनबाद वासियों की परेशानियों को देखते हुए पांच फीट सड़क को हटाने से सड़क चौड़ी हो जायेगी । धनबाद के विकास में रेलवे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही धनबाद से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में आपातकालीन कोटा घटाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाय। पूरे देश में भारतीय रेल को धनबाद तथा धनबाद रेल मंडल सबसे ज्यादा राजस्व उपलब्ध कराता है।किंतु यहां के यात्रियों के साथ विगत कई वर्षों से लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विगत वर्षों से धनबाद के नागरिकों के लिए भारतीय रेल के द्वारा लगातार यात्री सुविधाएं बढ़ाने के बजाय धीरे धीरे यहां के यात्रियों को मिलने वाली यात्री सुविधाएं को बढ़ाने के बजाय यात्री सुविधाएं को दरकिनार किया जा रहा है। धनबाद से खुलने या गुजरने वाली विभिन्न सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में धनबाद का आपातकालीन कोटा बढ़ाने के बजाय कम कर दिया गया है। यहां के लाखों यात्रियों के साथ यह अन्याय है। सूत्रों के हवाले हाजीपुर रेल मुख्यालय के द्वारा धनबाद से खुलने या गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का कोटा कम कर दिया गया है। इस संबंध मे बार बार आग्रह करने के बाबजूद कोई भी सम्बन्धित पदाधिकारी संतोषजनक उत्तर नही दे पा रहे है। ज्ञातव्य है कि हाजीपुर जोन में धनबाद रेल मंडल सबसे बड़ा रेल मंडल है और देश में सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेल मंडल की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आता है। परंतु बिना किसी कारण के पिछले कुछ वर्षों से धीरे-धीरे धनबाद रेल मंडल में यात्री सुविधाओं की कमी करना सभी के समझ से परे है। यहां के यात्रियों के साथ घोर अन्याय है। सूत्रों के हवाले दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, धनबाद इंटरसिटी ,एलेप्पी एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस ,गंगा सतलज एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस ,मुंबई मेल, कालका मेल, जम्मू तवी एक्सप्रेस में धनबाद कोटा को कम कर दिया है। मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया कि पूर्व निर्धारित आपातकालीन कोटा को पुनः बहाल किया जाए साथ ही साथ धनबाद रेल मंडल में यात्रियों की संख्या को देखते हुए सभी ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने की कृपा की जाए।। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल ने इस पर सकारात्मक पहल करने को आश्वस्त किया है।प्रतिनिधिमंडल में श्री मनोज मिश्रा, श्री इंदर सिंह,श्री विकास कुमार , श्री सुनील पांडे शामिल थे। Continue Reading Previous जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेन्द्र ठाकुर सेवानिवृत्त, समाहरणालय में विदाई समारोह आयोजित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गईNext हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बेलगढिया की पंद्रह विस्थापित महिलाओं के द्वारा 2500 तिरंगा बनाने की तैयारी More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक हुई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website