धनबाद : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती की संदिग्ध मौत के विरोध में धनबाद में शुक्रवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया

0

धनबाद : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा पूजा भारती की संदिग्ध मौत के विरोध में धनबाद में शुक्रवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। शहर के मेमको मोड़ से सैकड़ों युवक-युवतियों ने कैंडल मार्च निकालकर पूजा भर्ती के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए गांधी चौक कंबाइंड बिल्डिंग पहुंचे। जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर लोगों ने पूजा भारती के संदिग्ध मौत में न्याय की मांग की। मौके पर नेत्री रेखा मंडल ने बताया कि पूजा भारती की मौत के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अब तक गुनाहगार का पता नहीं चल सका है। जो प्रदेश में सरकार की शिथिलता को दर्शाता है। उन लोगों की मांग है कि पूजा भारती के हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पूजा भारती को न्याय दिलाया जाय।
दूसरी ओर कैंडल मार्च का आयोजन करने वालों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर न्याय की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एक कात्याक्रम मे धनबाद आये हुए है। इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को आश्वस्त किया कि हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे, पूजा भारती को न्याय जरूर मिलेगा।
मालूम हो कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा गोड्डा निवासी पूजा भारती का शव पिछले दिनों पतरातू डैम में पाया गया था। शव के हाथ बंधे हुए थे। जिससे उसकी हत्या किए जाने का शक गहराया हुआ है। आखिर किन परिस्थितियों में पूजा भारती का शव पतरातू डैम में पाया गया। इसकी जांच की मांग राज्य के कई सामाजिक संगठन कर रहे है।

बाइट : रेखा मंडल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *