धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पूण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि
मनीष रंजन की रिपोर्ट
महान स्वतंत्रता सेनानी, आदिवासी समाज के श्रद्धेय जननायक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 123 वीं पुण्यतिथि पर धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धा भावना के साथ श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कांग्रेजनों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ब्रिटिश हकूमत के खिलाफ उलगुलान का बिगुल बजाकर उनकी जड़ों को झकझोरने वाले जल ,जंगल, जमीन की रक्षार्थ अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। उनके आदर्शों पर चलकर हमें आज पुनः ऐसे काले गोरो से लड़ना है जो आज राज्य के दबे कुचले आदिवासियों की जमीनों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। राज्य में अस्थिरता का माहौल पैदा करना चाहते हैं। आज राज्य में गठबंधन सरकार दबे कुचले वंचित आदिवासियों एवं लोगों को कल्याण कारी जनोपयोगी उनके मूल अधिकारों को दे रही है।
उपाध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह यादव ने कहा कि वह सच्चे देशभक्त थे। अत्याचार सहते हुए भी दबे कुचले आदिवासियों की आवाज को बुलंद किया और उनकी जमीनों को बेटी सकूं मत से मुक्त कराया।
प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि वे एक युवा क्रांतिकारी सेनानी आदावासी मुंडा जनजाति के निडर शख्सियत नेता थे। जिन्होंने उस वक्त के जमींदारों जागीरदारों, ब्रिटिश हुकूमतों के शोषण के खिलाफ आदिवासी समाज को झुलसा रहा था संघर्ष कर उनके जंगल जमीन मुक्त कराए। मातृभूमि की रक्षा की देश उनकी इस सर्वोच्च शहादत को युगों युगों तक शत शत नमन करता रहेगा एवं उनका ऋणी रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव, प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज हाड़ी, जिला सचिव मोहम्मद शरीफ अंसारी, जिला सचिव अरविंद कुमार सैनी, सलाम हुसैन, प्रताप कुमार रवानी, मोहम्मद मंजूर आलम आदि उपस्थित थे।