धान अधिप्राप्ति के लिए सभी किसानों को 10 फरवरी तक भेजे एसएमएस

0

– उपायुक्त*धान अधिप्राप्ति के लिए 10 फरवरी तक सभी किसानों को एसएमएस भेज कर सूचित करें। 10 फरवरी के बाद भी पैक्स में धान नहीं पहुंचाने वाले किसानों को पुनः एसएमएस करें। यह निर्देश उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा करने के दौरान दिया।उन्होंने पैक्स में प्राप्त धान को संबंधित मिलर के यहां भेजने में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की समीक्षा के दौरान उन्होंने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान व पलाश मार्ट की समीक्षा की। उन्होंने जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक से उनके द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की सूची भेजने तथा सरकारी कार्यालयों में सामान खरीदते समय पलाश मार्ट को प्राथमिकता देने को कहा।बैठक में नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), रूर्बन, कृषि, पशुधन, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, डीपीओ श्री महेश भगत, डीएसओ श्री भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, श्री ए.के. कुजुर, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed