धान अधिप्राप्ति में हो रही समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिले प्रदीप यादव

0

गोड्डा कार्यालय

धान अधिप्राप्ति में किसानों को हो रही परेशानी पर समाधान के लिए आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मुख्यमंत्री एवं मंत्री खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उंराव से प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में मुलाकात की। मिली जानकारी के अनुसार बातचित के दौरान विधायक श्री यादव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध कर बताया कि जिले धान अधिप्राप्ति का राजस्व ग्राम के लिस्टिंग में छूट गए हैं और आॅन लाईन क्रय होने के कारण उन ग्राम को लाभ नहीं मिल पा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक श्री यादव से बातचित के बाद मुख्यमंत्री ने सचिव खाद्य आपूर्ति से किसानों की समस्या पर विचार विमर्श के बाद मंत्रीए खाद्य आपूर्ति विभाग ने विभागीय सचिव से बात कर आश्वस्त किया कि एक भी किसान जो अब तक धान क्रय केंद्र में आवेदन दे दिया है सारे लोगों का धान की खरीददारी होगी। विधायक श्री यादव ने कहा कि किसी किसान को निराश होने की जरूरत नहीं है तथा सरकार किसानों की समस्या को लेकर कार्य करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *