धार्मिक पर्यटकों के जमावड़े से बासुकीनाथ हुआ गुलजार

0

बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट

नए साल के आगमन के मौके पर बासुकीनाथ में धार्मिक पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। करवट लेते हुए मौसम के बीच हजारों की संख्या में राजस्थान मध्य प्रदेश दिल्ली उत्तर प्रदेश एवं बंगाल के श्रद्धालु बासुकीनाथ स्थित फौजदारी दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। अंतरराज्यीय श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद में बासुकीनाथ पहुंचने से पंडा पुरोहित सहित कारोबारी तबके से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पौष महीने में मंदी की मार झेल रहे बाजार के लिए उत्तर भारतीय श्रद्धालु किसी संजीवनी से कम नहीं है। इनके आगमन से यहां की ठहरी हुई अर्थव्यवस्था गतिमान नजर आने लगी है। इनके पहुंचने से होटल धर्मशाला एवं रेस्टोरेंट हर तरफ माहौल गुलजार नजर आता है। प्रत्येक साल की भांति ये श्रद्धालु चार धाम की यात्रा के दरमियान बासुकीनाथ में पड़ाव डाला करते हैं। लेकिन मूलभूत सुविधा के मामले में अंतर प्रांतीय श्रद्धालुओं को नगर प्रशासन की व्यवस्था नकाफी मालूम होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *