नक्सलियों के तेवर को ध्वस्त के साथ मददगारों के विरुद्ध भी कार्रवाई-अमृतेश

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
नक्सलियों के तेवर को ध्वस्त करने के साथ ही मददगार ओं के विरुद्ध भी कार्रवाई के लिए मुंगेर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज के निर्देशन पर लखीसराय जिले के चीन नस्ल बहुल थाना क्षेत्र चानन, कजरा एवं प्रिय बाजार क्षेत्र ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत अभियान एएसपी अमृतेश कुमार एवं सी आर पी एफ 131 बटालियन के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के संयुक्त अभियान में श्रृंगी ऋषि धाम बौकुरा, बरमसिया, कानिमोह, हनुमान स्थान, दूग्धम, हदहदीया, मनिआरा सदृश्य दुर्लभ जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया जिसके दौरान शीर्ष नक्सली नेता बालेश्वर कोड़ा एवं कुख्यात नक्सली अर्जुन कोडा के घर को जहां जब्ती कुर्की की गई वहीं जमुई जिला अंतर्गत बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा निवासी बालेश्वर कोड़ा की पत्नी मंगरी देवी को वांछित दर्ज अपराध 86/20, धारा 364ऐ, 34 भादवी एवं 16 अट्ठारह 20 यूपी ए एक्ट के आरोप के अधीनस्थ गिरफ्तार किया गया। वही अभियान एएसपी अमृतेश कुमार ने बताया कि नक्सली घटना में संलिप्त नक्सलियों को ही नहीं बल्कि इसके समर्थक एवं नक्सलियों के मददगार भी पुलिस के राडार पर हैं जिनपर पैनी नजर रखी जा रही है बताते चलें कि अगस्त माह में नक्सलियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में दो वांछित नक्सली के अलावे इसी सप्ताह कजरा थाने के उरैन गांव निवासी दो नक्सलियों के समान सप्लायर को आर्म्स व कारतूस हीं नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में जीन्स पैन्ट के साथ नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली थी। वहीं आज की गिरफ्तारी को पुलिस अपनी सफलता मान रही है। वैसे श्रृंगी ऋषि धाम के पुजारी नीरज झा की गुमशुदगी में नक्सलियों के हाथ होने की चर्चा है जिसमें पता लगाने की बात की जाय तो वहां तक प्रशासन की हाथ नहीं पहुंच पाया है।अगर पुजारी निरज झा के गुमशुदगी में नक्सलियों के हाथ होने की सच्चाई है तो ऐसे में नक्सलियों की भी अपनी सशक्त भूमिका की प्रस्तुती से इंकार नहीं किया जा सकता है।जिसका उत्तर वक्त के गर्भ में बहरहाल दफ़न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *