नगर आयुक्त को धनबाद शहर की समस्याओं से अवगत कराया भाजपा के नेता मुकेश पांडे ने
श्रवण झा की रिपोर्ट
भाजपा नेता मुकेश पांडे ने शनिवार को नगर आयुक्त महोदय से मुलाकात कर पुनः एक बार फिर जिले में शहरवासियों को हो रही पेयजल की अनियमित आपूर्ति से परिचित कराया।। साथ ही साथ सड़क और मच्छरों के भयंकर प्रकोप और शहर में घूम रहे सैकड़ों की संख्या में साढ़े जो की आए दिन सड़क पर चलने वाले राहगीरों दुकानदारों के साथ आए दिन घटनाएं हो रही है। और अन्य जन समस्याओं से अवगत कराया। निगम क्षेत्र में तालाबों के अतिक्रमण मुक्त कर और तालाबों को चिन्हित कर सौंदर्यकरण करने की भी मांग की। एवं जल्द समस्याओं के समाधान करने की अपील की।शहर में लगातार हो रही पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कम से कम सुबह शाम नियमित पेयजल आपूर्ति हो। वहीं दूसरी तरफ सड़क की हालत भी बदतर हो चुकी है. आने वाले बारिश में जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सड़कें अदृश्य हो चुकी है एवं गड्ढों का रूप ले चुकी है। ऐसे में आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डोर टू डोर कचरे का नियमित उठाव एवं गली मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई कुड़ा का उठाव तथा सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त करने की मांग की। एवं भीषण गर्मी में नियमित रूप से दोनो समय प्रवाह के साथ जलापूर्ति करने पर भी जोर दिया।।और निगम क्षेत्र में खराब पड़े चापानल को यथाशीघ्र दुरुस्त करने की भी मांग की. श्रीमान नगर आयुक्त महोदय ने उनकी सभी मांगों को सुना एवं आश्वासन किया कि नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। और सभी मांगों पर उचित आश्वासन दिया। साथ ही साथ निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर फॉगिंग मशीन से शहर मे मच्छरों का सफाया कराने का आश्वासन दिया।मुकेश पांडे के साथ मिथिलेश राम, अभिषेक सिंह, विकास,गुड्डू रवानी, सोनू इत्यादी उपस्थित थे.