नगर आयुक्त ने चुनाव प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चैंबर के पदाधिकारियों एवं ट्रेड यूनियन के लोगों के साथ बैठक की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आगामी विधान सभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर झमाडा के सभाकक्ष में धनबाद के नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा ने जिले के विभिन्न चैंबरों के पदाधिकारियों एवं ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सभी को अपने अपने चैंबर में सदस्यों के वोटर लिस्ट में नाम की जांच करने के साथ अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जांच कर अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की जरूरत पर जोर दिया गया। नगर आयुक्त ने सभी व्यवसायियों से दीपावली ऑफर में मतदाताओं को विशेष छूट वोटिंग के बाद देने की अपील की है। अपने अपने मार्केट क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया। सदस्यों के बीच जागरूकता बढ़ाने को लेकर पोस्टरिंग करने की अपील की। चैंबर के तरफ से भी उपस्थित कई सदस्यों ने सुझाव दिए। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में चैंबर और ट्रेड यूनियन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने से शहरी वोटरों के बीच अच्छा संदेश गया था जिससे मतदान प्रतिशत में अच्छा इजाफा हुआ था। चैंबर के सदस्यों ने आठ लेन सड़क पर स्ट्रीट लाइट के सुचारू क्रियान्वयन एवं ट्रैफिक सिग्नल एवं सीसीटीवी कैमरे को लगाने की बात रखी जिसपर नगर आयुक्त ने बताया कि डीएमएफटी फंड से 200 करोड़ की योजना का डीपीआर तैयार हो गया है जिसपर चुनाव बाद प्रोजेक्ट पर बात होगी।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, जेएसएलपीएस के कार्मिक प्रबंधक श्री शैलेश रंजन सहित जिला चैंबर के महासचिव श्री अजय नारायण लाल, श्री प्रदीप सिंह, श्री दीपक कुमार दीपू, श्री मनीष रंजन, श्री चंदन मोइत्रा, श्री श्रवण सिन्हा, श्री मनोरंजन सिंह, श्री देवाशीष पाल, श्री कौशल सिंह, श्री अजय वर्मा, श्री कमलेश त्रिवेदी, श्री दिनेश मंडल, श्री विधानंद ठाकुर, श्री राजेश वर्मन, श्री राजेश सिंह सहित कई अन्य चैंबर के पदाधिकारी एवं ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।