नगर निगम की उदासीनता को लेकर मॉर्निग वाॅकरों ने आंदोलन की चेतावनी दी
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद -धनबाद के गोल्फ ग्राऊण्ड में करोड़ों रुपए की लागत से शहर वासियों के लिए मार्निंग ट्रैक और खुला जिम बनाया गया है जिसमें रोजाना सैकड़ों शहर वासी सुबह शाम मार्निग वाक करते हैं। मार्निग वाकरों से प्रति व्यक्ति सौ रुपये मासिक शुल्क भी लिए जाते हैं। कई माह से निगम की उदासीनता की वजह से न तो मेंटेनेंस हो रहा है और न ही इसके उपकरणों पर ध्यान दिया जा रहा है। इस वजह से जिम के उपकरण खराब हो गये हैं । मार्निग वाकरो की टीम ने कई बार सामुहिक तौर पर नगर आयुक्त से लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है पर आज तक नगर निगम का ध्यान इस ओर नहीं पड़ा है। जिससे वहां पर लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्निंग वाकरों ने आज स्थिति को देखते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है ।