नगर निगम ने महिला काॅलेज के पास अतिक्रमित जगह को अतिक्रमण मुक्त किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण किए हुए जगहों को धनबाद नगर निगम उन सारे अतिक्रमित निर्माण को ध्वस्त कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए कटिबद्ध है। धनबाद जैसे शहर में जहां शहरी आबादी लगभग पंद्रह लाख है वहां सबसे बड़ी समस्या सड़कों पर जाम की स्थिति रहना है। इन जाम की स्थिति से निपटने के लिए आम जनमानस एवं जनप्रतिनिधियों ने भी लगातार आवाज उठाई है। शहर में पार्किंग की समस्या एक जटिल समस्या है। किसी भी मार्केट क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा नहीं है। सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है।
आज इसी सिलसिले में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज एवं बीएसएस महिला कॉलेज लुबी सर्कुलर रोड में नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें सरकारी जमीन अधिक्रमित कर बनाए गए पंद्रह दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। उन दुकानों पर हमेशा जमावड़ा लगा रहता था एवं छेड़खानी की घटनाएं भी हमेशा होती रहती थी। अब देखना ये है कि यह अतिक्रमित जगह को खाली करने के बाद वह जगह नगर निगम अपने पास कितने दिनों तक रख सकती है बगैर अतिक्रमण किए हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed