नगर परिषद की बैठक में आकांक्षा ग्रुप के पदाधिकारियों को फटकार
गोडडा कार्यालय
नगर परिषद कार्यालय के सभागार में आज नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार मंडल की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक आयोजित की गयी। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्य रूप से शहर के बीचोबीच डंप हो रहे कचरा को लेकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आकांक्षा ग्रुप के पदाधिकारियों को फटकार लगायी गयी साथ ही एक सप्ताह के अंदर डंप हुए कचरा को हटाने और धर्मोडीह में प्लांट को जल्द चालू कराने का निर्देश दिया गया। नगर अध्यक्ष ने बताया कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कंपनी के एमओयू को रद्द करने के लिए नगर परिषद बोर्ड सरकार को अनुशंसा करेगी। बैठक में करीब 1600 नये प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गयी। इस मौके पर नगर उपाध्यक्षा वेणु चैबे सहित वार्ड पार्षद एवं अन्य मौजूद थे।