नगर परिषद की बैठक में पार्षदों ने मेला मैदान में निर्माण कार्य का किया विरोध

0

गोडडा कार्यालय

मुख्यालय स्थित नगर परिषद कार्यालय में आज  अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आकांक्षा  के द्वारा डोर टू डोर कार्य नहीं किये जाने पर सभी पार्षदो ने असंतोष जताया।वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने पेयजल आपूर्ति  के बाधित रहने पर बार बार बोर्ड की बैठक मे इस मामले को उठाये जाने के बाबजूद कारवाई नहीं होने पर कहा कि अगर नगर परिषद सुविधा नहीं देती तो जल कर अविलंब बंद किया जाना चाहिए । बैठक में वार्ड  06 सहित सभी पार्षदो ने लाईट दुरूस्त करवाने की मांग बोर्ड मे रखी। बताया गया कि पिछले बोर्ड मे मेला मैदान मे दुकान बनने के प्रस्ताव को पार्षदो द्वारा अस्वीकार कर दिया था बाबजूद कार्यवाही मे स्वीकृत दिखाते हुये प्रपत्र मे दर्शाये जाने पर नगर परिषद उपाध्यक्षा बेणू चौबे, शाहिल मेहरा ,स्विटी कुमारी ,प्रीतम गाडिया ,कमली मुर्मू ,धर्मेन्द्र हाजरा, मो0 ईदरीश, शमशेर आलम ,सोनी देवी  गुणानंद झा ,दिलिप साह ,वैद प्रताप ठाकुर ने विरोध दर्ज कराया वही वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने कहा की जब पिछ्ली बैठक मे सभी पार्षदो ने इस मसले पर असहमति व्यक्त की तो इसे स्वीकृति मे दर्शाया जाना इस बोर्ड का अपमान है । कहा कि जब पार्षदो की बात का महत्व ही नहीं हैए तो बोर्ड की बैठक का औचित्य ही समझ में नहीं आता है।कहा कि ऐतिहासिक मेला मैदान से छेड़छाड़ करवाने वालों को यहाँ की जनता कभी नहीं बख्शेगी।आज संपन्न हुई बैठक  में कुल 13 पार्षद उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed