नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

0

राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर साफ कर दिया है कि धनबाद में गोल बिल्डिंग से कांको मोड़ तक निर्माणाधिन आठ लेन सड़क निर्माण का कार्य फिलहाल स्थगित ही रहेगा। विभाग नें कुछ दिनों पहले स्टेट हाईवे ऑथरिटी ऑफ झारखंड को इस संदर्भ में पत्र लिखकर अविलंब निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दे दिया है।

शुक्रवार दिनांक 10 जुलाई 2020 को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्व में धनबाद नगर निगम क्षेत्र से जुड़े कुछ जन प्रतिनिधियों नें हीं इस सड़क की उपयोगिता पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद स्थानीय जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से भी इस सड़क की उपयोगिता पर राय ली गयी थी। बताया गया कि वर्तमान समय में इस सड़क निर्माण से ज्यादा जरुरी है कि बढ़ती आबादी तथा लगातार गाड़ियों की संख्या में हो रही वृद्धि से उत्पन्न ट्रैफिक जाम से निजात के लिए फ्लाईओवर और आरओबी निर्माण को प्राथमिकता दी जाय।

सभी की राय के बाद हीं राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग नें निर्णय लिया कि इस सड़क का निर्माण फिलहाल स्थगित कर दिया जाय।

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे ने बताया कि विश्व बैंक संपोषित योजना के तहत बीस कि.मी. तक के इस सड़क निर्माण में लगभग 410.5 करोड़ रुपया की लागत आएगी जो कि अभी स्थगित कर दिया गया है। बहुत जल्द विभाग विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रुप से इस सड़क के निर्माण से संबंधित समीक्षा करेगा उसके बाद हीं कुछ ठोस निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि झारखंड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्व बैंक के सहयोग से इस सड़क का निर्माण शुरु हुआ था। इस सड़क के निर्माण मे आनेवाले खर्च का 70 प्रतिशत हिस्सा विश्व बैंक को देय है जो सस्ते दर पर ऋण के रुप में मिलेगा। वहीं राज्यांश के तौर पर राज्य सरकार को 30 प्रतिशत राशि खर्च करनी है।

इस सड़क में चार लेन के मुख्य मार्ग के साथ साथ दोनो छोर पर सर्विस लेन, साईकिल ट्रैक, मार्ग के मध्य में वृक्षारोपण का प्रावधान है। वहीं कवर ड्रेन के ऊपर फुटपाथ व यूटिलिटी डक्ट बनाने का प्रावधान भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *