नये ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक ने सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद शहर जो देश की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर है तथा जहाँ की शहरीआबादी लगभग पंद्रह लाख है लेकिन आज भी शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित नहीं है। अभी जहाँ कोरोना संक्रमण काल में ऑटो का परिचालन पूरी तरह से नहीं है तो भी सड़कों पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा सड़कों की चौड़ाई को संकीर्ण बना कर रखा जा रहा है। प्रशासन के तरफ से कभी कभार कार्रवाही की जाती है जिससे अतिक्रमण करने वाले लोगों को भय नहीं रहता है।

धनबाद के नये ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक श्री राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद धनबाद की सड़कों पर उतर कर सड़क के किनारे किये गये अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने का आदेश दिया है। आज रणधीर वर्मा चौक पर सड़क किनारे फुल-पौधे बेचने वाले को तत्काल सड़क से हटने का आदेश दिया है। सिटी सेंटर के सामने सड़क किनारे खड़ी बाइकों को कागजात नहीं रहने पर जब्त करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता धनबाद शहर में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने की रहेगी ताकि धनबाद वासियों को एक व्यवस्थित शहर मिल सके। उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को लगातार अभियान चलाने का आदेश भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed