नवगठित चैंबर ऑफ कॉमर्स,पुराना बाजार की पहली आमसभा में आमसहमति से पदाधिकारियों का चयन

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: लगभग डेढ वर्ष पहले बने चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार का गुरुवार को पुराना बाजार, टेंपल रोड स्थित अग्रसेन भवन में आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में दुकानदारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
आमसभा में सत्र 2025-2026 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव आम सहमति से हुआ, जिसमें सोहराब खान अध्यक्ष, पवन सोनी महासचिव और कुणाल कुमार कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। दुकानदारों ने तीनों पदाधिकारियों पर भरोसा जताया।

आम सभा के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर मनायी। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार का बायलॉज भी पारित किया गया। बायलॉज के अनुसार दो टर्म पूरा कर चुके चैंबर के अध्यक्ष को महासचिव बनने का अधिकार नहीं होगा। यह भी उल्लेख किया गया कि व्यापारी ही व्यापारियों का नेतृत्वकर्ता होगा। अहम फैसलों में आम सभा की सहमति लेनी होगी।
आमसभा के मौके पर चैंबर सदस्यों ने बड़ी संख्या में अपने विचार रखे। व्यापारी एवं ग्राहक हित में बाजार परिसर में शौचालय,पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधा को सुलभ करवाने की आवश्यकता पर सार्थक प्रयास करने की बात कही गयी। साथ ही साथ ऑनलाइन खरीदारी पर ग्राहकों के झुकाव पर चिंता जताई गई।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोहराब खान ने उपस्थित दुकानदार भाईयों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सब का सम्मान और समस्या का समाधान हमारा नारा नहीं संकल्प है।

आज की आमसभा में जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष तथा संरक्षक राजेश गुप्ता, पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री भिखु राम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नारनोली, पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान, पूर्व कोषाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष श्यामा कांत गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष विजय सैनी सहित जिला के विभिन्न चैंबरों के पदाधिकारी यथा कतरास चैंबर से विजय तुलस्यान, मनोज गुप्ता, नावगढ़ चैंबर से संजय दुबे, विजय रवानी, गोविंदपुर चैंबर से राजेश दुदानी, झरिया चैंबर से उपेंद्र गुप्ता, बैंक मोड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, बस्ताकोला चैंबर से विकास अग्रवाल, बरवाअड्डा चैंबर से पप्पू सिंह आदि ने पहुंच कर चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार का समर्थन कर हौसलाअफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *