नवनियुक्त उपायुक्त भोर सिंह यादव ने लिया पदभार कहा नियमानुसार होगा कार्य
गोड्डा कार्यालय
समाहारणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज दोपहर बाद नवनियुक्त उपायुक्त भोर सिंह यादव ने 50 वें उपायुक्त के रूप निवर्तमान उपायुक्त श्रीमती किरण पासी की मौजूदगी में अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि गोड्डा जिला विकास के मामले में पूर्व से ही कई कृत्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त श्रीमती पासी के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि जिले में उनके द्वारा किये गये कार्यों को और उनसे मिले अनुभवों को आगे भी कायम रखेंगे। बताया गया की उपायुक्त श्री सिंह पदभार के तुरंत बाद प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त सुनील कुमार अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल एवं अनुमंडल पदाधिकारी पी संजय कुजूर से लगभग आधे घंटे तक कार्यालय कक्ष में बातचीत कर जिले के स्थिति पर गहन विचार विमर्श किया । मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने जिले में व्याप्त समस्याओं के अलावा जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यक्रम एवं प्रवासी मजदूर और मजदूरों और वर्तमान कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम को लेकर भी अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को तटस्थ होकर कार्य करने का निर्देश देते हुए बैठक कर जिले की समस्याओं से अवगत होने के बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही । इस मौके पर श्री सिंह ने समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों का जायजा लिया जहाॅ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन भी उपस्थित थे स फिलहाल नवनियुक्त उपायुक्त श्री सिंह को जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को नजरअंदाज कर रहे निरंकुश लोगों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ जिले की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।