नवनियुक्त जिलाधिकारी के लिए के चुनौतीपूर्ण होगा गोड्डा
गोड्डा कार्यालय
जिले की उपायुक्त किरण कुमारी पासी के आज हुए तबादले के बाद नवनियुक्त जिलाधिकारी भोर सिंह यादव को जिले की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने में भारी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मालूम हो कि अति पिछड़े इस गोड्डा जिले में सरकार की अनेकों योजनाएं जहां कागज पर चल रही है वही जिले के प्रायः सभी विभागों में भ्रष्टाचार का आलम व्याप्त है। बुद्धिजीवियों का मानना है कि लंबे दिनों से बर्बाद हुई जिले की यातायात की व्यवस्था हो या जिले की जर्जर सड़कों पर बने गड्ढे से निजात दिलाने , गरीब असहाय एवं जरूरतमंदों के हक मारने वाले बिचौलिए के अलावा बालू,कोयला के अवैध खनन ,माफियागिरी ,बिजली ,पानी आदि समस्या के निदान में नवनियुक्त तेजतर्रार अधिकारी को पटरी पर लाना काफी चुनौतीभरा कार्य होगा। फिलहाल तबादले की सूचना के बाद से ही जिले की जनता अपने नए जिलाधिकारी के स्वागत के लिए सरकार के अधिसूचना जारी के बाद से ही बेताब दिखी। सबसे महत्वपूर्ण कोरोना महामारी के बीच आज हुए तबादले के बाद संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को नजरअंदाज कर रहे निरंकुश लोगों पर अंकुश लगाने में नवनियुक्त जिलाधिकारी कितने कारगर साबित होंगे आने वाला समय ही बतायेगा।