नव वर्ष पूर्व आयुष फाउंडेशन धनबाद ने आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा नए साल 2025 आगमन के उपलक्ष्य में स्टील गेट बिग बाजार के पास न्यू टेक ग्रांड थ्री में राधा अग्रवाल के आउटलेट में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग एक सौ बच्चो द्वारा पांच कैटेगरी में अलग अलग थीम पर बनाया गया। प्रतियोगिता में बतौर जज सीनियर आर्टिस्ट प्रवीण सिंह और संस्था अध्यक्ष आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने अलग अलग श्रेणी में बच्चों के बीच पुरस्कार का चयन किया। बच्चों के हौसला को बढ़ाने के लिए प्रथम , द्वितीय, तृतिय पुरस्कार दिया गया एवं प्रोत्साहन के तौर पर सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट दिया गया।
आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो में कुछ नया सीखने को मिलता है एवं उन्हें हौसला मिलता है। संस्था की तरफ से सभी बच्चों के लिए नास्ता की भी व्यवस्था की गई थी।
समारोह में आयुष फाउंडेशन धनबाद के सक्रिय सदस्यगण उपस्थित थे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद केयर एन्ड क्योर, डी.सी लॉन्ज, संतोष ऑप्टिकल्स, बाबूलाल एंबुलेंस एवं केशिवाय बुटीक का सहयोग रहा। सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव ने बताया कि आयुष फाउंडेशन के इस कदम की स्थानीय समुदाय ने सराहना की और इसे बच्चों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक आदर्श उदाहरण बताया। फाउंडेशन के सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।