नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू,समाजसेवी दिलीप सिंह करेंगे छठ व्रतियों को दूध,फल का वितरण
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू हुआ। लोक आस्था का महापर्व के प्रथम दिन पूरे धनबाद जिले में नहाय-खाय में व्रती पूरी पवित्रता के साथ अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया जाता है। इसके बाद परिवार के लोग एवं इष्ट जन नहाए खाए का प्रसाद खाते हैं। नहाय-खाय के अगले दिन बुधवार को पूरे दिन निर्जला उपवास रख व्रती संध्या काल खरना करते हैं।इसके अगले दिन सात नवंबर गुरुवार को महापर्व छठ का पहला अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को अर्पित किया जायेगा। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के संग सूर्योपासना का यह महापर्व संपन्न होगा। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास व्रती खंडित करेंगे।
छठ पर्व को लेकर समाजसेवी दिलीप सिंह ने बताया कि उनके घर में भी चार दिवसीय महापर्व उनकी माता द्वारा 36 घंटे का निर्जला उपवास करके छठ नहाए खाए के साथ शुरू हुआ है और साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी छठ तालाब के मार्गों में साफ सफाई की सेवा कार्य करेंगे व छठ व्रतियों में फल दूध जल का वितरण करेंगे।